-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया
-
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर कुछ मुहावरे लिखे
-
राहुल गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार पर लगातार हमला करते हैं
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Govt)पर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कुछ मुहावरों के जरिए केंद्र सरकार पर तंज कसने का काम किया. राहुल गांधी के इस ट्वीट को अनुराग कश्यप, तापसी तापसी पन्नू के ठिकानों पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर कुछ मुहावरे लिखे हैं और उसका अर्थ समझाया है. जैसे उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार ये IT-CBI-ED के साथ करती है. भीगी बिल्ली बनना यानी केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है. #ModiRaidsProFarmers
कुछ मुहावरे:
उँगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार IT Dept-ED-CBI के साथ ये करती है।
भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया।
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है।#ModiRaidsProFarmers
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2021
यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार पर तीखे वार कर रहे हैं. फिर चाहे चीन का मसला हो या फिर अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ कोई मामला हो. राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं.
अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर छापेमारी : गौर हो कि बॉलीवुड डॉयरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapse Pannu) के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की. तापसी और अनुराग के मुंबई और पुणे स्थित घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. खबरों की मानें तो दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग की पूछताछ देर रात करीब 11 बजे तक चली. वहीं गुरूवार को भी दोनों बॉलीवुड सितारों से पूछताछ हो सकती है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुंबई और पुणे के करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की.
Posted By : Amitabh Kumar