नई दिल्ली : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि शहीद दिवस के मौके पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके देश के सियासी माहौल को पूरी तरह से गरमा दिया है. शहीद दिवस के मौके पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं!’ उनके इस ट्वीट के बाद बाद सियासी माहौल गरमाने के आसार नजर आ रहे हैं.
हालांकि, राहुल गांधी पहले भी हिंदुत्ववाद पर हमला बोलने के बाद राजनीतिक तौर पर घिरते नजर आए हैं. इससे पहले पिछले साल के 29 दिसंबर को राहुल गांधी ने कांग्रेस तीन दिवसीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं – वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं, क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है.
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
बता दें कि भारत की आजादी की जंग के महानायक मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) की 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें नाथूराम गोडसे ने सामने से गोली मारी थी. इसके पीछे कारण यह बताया जाता है कि विभाजन के बाद बापू ने भारत सरकार से पाकिस्तान को आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कही थी. नाथूराम गोडसे बापू के इसी बात से काफी नाराज थे और उन्होंने इसी नाराजगी में उन्हें गोली मार दी थी.
Also Read: Shaheed Diwas 2022: आज मनाया जा रहा है शहीद दिवस, जानें इसका इतिहास और देखें महात्मा गांधी के सुविचार
देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई वरिष्ठ नेता राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. महात्मा गांधी ने देश के लिए जो किया, उसे देश सदियों तक याद किया जाएगा. उनके आदर्शों, अहिंसा की प्रेरणा, सत्य की ताकत ने अंग्रेजों को भी झुकने को मजबूर कर दिया. उनके इसी योगदान के कारण गांधीजी आज महात्मा गांधी के नाम से जाने जाते हैं.