मोदी सरकार की विदेश नीति पर राहुल गांधी का वार, वीडियो जारी कर बताया- चीन क्यों हुआ आक्रामक
Rahul gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. तीन मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो संदेश में कांग्रेस नेता ने देश की अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. राहुल गांधी ने कहा कि देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर नहीं टिकी होती, बल्कि यह कार्य कई शक्तियों का संगम होता है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं. तीन मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो संदेश में कांग्रेस नेता ने देश की अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति पर बेबाकी से अपनी राय रखी है. राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- साल 2014 से ही वह बड़ी गलतियां कर रहे हैं जिसने सैद्धांतिक तौर पर देश को कमजोर बना दिया और हमें ऐसा बना दिया कि हम असुरक्षित हो गए है. खाली शब्द जियो पॉलिटिक्स की दुनिया में पर्याप्त नहीं हैं.
वीडियो में कहा कि देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर नहीं टिकी होती, बल्कि यह कार्य कई शक्तियों का संगम होता है. अभी भारत की इसमें क्या स्थिति है, जो चीन को ये कदम उठाने की इजाजत मिल गई. ऐसा क्या हो गया कि चीन को विश्वास हो गया कि वो ऐसा कदम उठा सकता है. विदेश नीति पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप समेत लगभग हर देश से अच्छे रिश्ते रहते थे. लेकिन आज हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है, रूस के साथ संबंध खराब हुए हैं.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1284002386806095872
पहले नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे दोस्त थे. पाकिस्तान से अलग सभी पड़ोसी हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन आज हर कोई हमारे खिलाफ बात कर रहा है. इसी का मौका उठाकर चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है. श्रीलंका ने चीनियों को एक बंदरगाह दिया है. मालदीव परेशान है, भूटान परेशान है. हमने अपने विदेशी सहयोगियों और अपने पड़ोस से रिश्ते खराब कर लिए हैं. राहुल ने कहा, हमने सरकार से कहा, बदहाली की सच्चाई को स्वीकारिए, ये सभी चीजें जुड़ी हुई हैं, वे अलग नहीं हैं.
Also Read: Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट विवाद के बीच तीन ऑडियो वायरल , कांग्रेस विधायक ने बताया फर्जी
जब आप किसी राष्ट्र को देखते हैं, तो आपको इन सभी पहलुओं को देखना होगा और उन्हें ध्यान में रखना होगा. आज आपके पास एक ऐसा देश है जो आर्थिक रूप से मुश्किल में है, जहां तक उसकी विदेश नीति का सवाल है, अपने पड़ोसियों के साथ चीजें ठीक नहीं है और इसीलिए चीन ने फैसला किया कि संभवतः यह सबसे अच्छा समय है और इसलिए उन्होंने हरकत की है.
इससे पहले राहुल गांधी ने आज ही एक ट्वीट करके कहा कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजी से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.
Posted By: Utpal kant