राहुल गांधी ने 2020 से 113 बार सुरक्षा घेरा तोड़ा, कांग्रेस की चिट्ठी पर केंद्र का जवाब

कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

By ArbindKumar Mishra | December 29, 2022 11:19 AM

कांग्रेस की चिट्ठी पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जवाब देते हुए बताया, राहुल गांधी ने 113 बार सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया. कांग्रेस की सुरक्षा चूक की शिकायत पर सरकारी अधिकारियों ने कहा, निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत राहुल गांधी के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई. सीआरपीएफ अधिकारी ने आगे कहा, सुरक्षा तब ही कारगर साबित होती है, जब उसे पाने वाले निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें. आगे बताया, राहुल गांधी द्वारा 2020 से सुरक्षा दिशानिर्देशों का 113 बार उल्लंघन किया गया. अधिकारी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान राहुल गांधी ने खुद सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया.

दिल्ली पुलिस ने बताया राहुल की सुरक्षा में तैनाम किये गये पर्याप्त सुरक्षाकर्मी

अधिकारियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा पर कहा, सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए.

कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, भारत जोड़ो यात्रा’ की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया

कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

Also Read: राहुल गांधी करने जा रहे हैं शादी ? ढूंढ रहे हैं ऐसी लड़की

महासचिव के सी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारत यात्रियों को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version