Loading election data...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ : …और बच्‍चों के साथ सड़क पर फुटबॉल खेलने लगे राहुल गांधी, देखें वीडियो

Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्‍चों के आग्रह पर हाथ में फुटबॉल भी लिया. लेकिन वो ये कहते नजर आये कि मैंने काफी पैदल चला है. इसपर वहां मौजूद लोग मुस्‍कुराने लगे. जानें ‘भारत जोड़ो यात्रा' का पूरा कार्यक्रम

By Amitabh Kumar | September 26, 2022 12:52 PM

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राहुल गांधी समेत पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने केरल में पलक्कड जिले के शोरनूर से सोमवार को पदयात्रा फिर शुरू की. इसका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ बच्‍चे राहुल गांधी के पास फुटबॉल लेकर पहुंचे और उनसे खेलने का आग्रह करने लगे.

क्‍या है वीडियो में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्‍चों के आग्रह पर हाथ में फुटबॉल भी लिया. लेकिन वो ये कहते नजर आये कि मैंने काफी पैदल चला है. इसपर वहां मौजूद लोग मुस्‍कुराने लगे. बच्‍चों के हाथ से फुटबॉल लेकर राहुल गांधी ने एक बच्‍चे से कहा कि आप आगे जाओ और मुझे हेड करके दिखाओ. इसपर बच्‍चा कुछ दूर आगे जाता है और राहुल गांधी फुटबॉल उछालते हैं. बच्‍चा उसे अच्‍छी तरह से हेड करता वीडियो में नजर आ रहा है.


आज का कार्यक्रम

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का सोमवार को यानी आज 19वां दिन है. सुबह के सत्र में 12.3 किलोमीटर की दूरी तय किये जाने का कार्यक्रम है. इसके बाद फिर पट्टाम्बि में ठहराव होगा. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि यात्रा के तहत ‘‘उत्साह एवं उम्मीद” के साथ पलक्कड में प्रवेश किया गया. पार्टी ने कहा कि…और हम आपके साथ यह यात्रा शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन यात्रा के सुबह के सत्र में गांधी से साथ चले.

Also Read: Gujarat Election 2022: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का गुजरात चुनाव में दिखेगा असर ? जानें कांग्रेस ने क्‍या कहा
सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े दिखे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए यात्रा के मार्ग में सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग खड़े रहे. युवतियों के एक समूह ने कांग्रेस नेता को फ्रेम की हुई उनकी एक तस्वीर भेंट की. पार्टी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें युवतियां गांधी का चित्र थामे दिख रही हैं. कांग्रेस ने कहा कि पदयात्रा की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. राहुल गांधी जी और सभी पदयात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए बड़ी संख्या में युवा बाहर आ रहे हैं. उनका उज्ज्वल भविष्य हमारी जिम्मेदारी है. अपना लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ते हुए.

कब से शुरू हुई है यात्रा

पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी पट्टाम्बि जाते समय रास्ते में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. सोमवार की यात्रा शाम पांच बजे फिर से शुरू होगी और कोप्पम में समाप्त होगी. कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिनों में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version