Parliament Monsoon Session: ऐसा क्या हुआ कि लोकसभा में राहुल गांधी और धर्मेंद्र प्रधान हो गए आमने-सामने?
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा होने लगा. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान खड़े होकर कांग्रेस सांसद पर पलटवार करने लगे. जानें पूरा मामला
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र जारी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर जोरदार हंगामा हुआ. गांधी ने कहा कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सभी पर आरोप लगाते हैं, खुद को छोड़कर. इसके बाद प्रधान ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे जनता ने चुनकर भेजा है. देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है और मैं उनके कहने से यहां जवाब दे रहा हूं.
क्या कहा राहुल गांधी ने
कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. केवल NEET में ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी गड़बड़ी नजर आ रही है. मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता कि वह यहां जो कुछ हो रहा है वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.
क्या कहा धर्मेंद्र प्रधान ने
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झूठ केवल चिल्लाने से सच नहीं हो जाता. विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. नेता प्रतिपक्ष का कुछ नहीं हो सकता है. पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है. राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
Read Also : Parliament Monsoon Session 2024 LIVE : नीट मामले पर लोकसभा में जोरदार हंगामा, राहुल गांधी ने कहा- पैसे के बल पर परीक्षा का सौदा संभव
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने क्या कहा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे के बीच कहा कि परीक्षा में कैसे सुधार हो उसपर सुझाव दें. सिस्टम को बेहतर करने का सुझाव यहां दिया जाए. आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं हो सकता है. सरकार सभी सुझाव को मानेगी.
नीट पर चर्चा बहुत जरूरी
संसद परिसर में राहुल गांधी ने लोकसभा से निकलने के बाद कहा कि मंत्री जी नहीं बता पा रहे हैं कि वो क्या कर रहे हैं, लेकिन नीट एक जरूरी मुद्दा है और हम इसे उठाते रहेंगे. नीट पर चर्चा बहुत जरूरी है.