20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: क्या वायनाड से नहीं लड़ेंगे राहुल गांधी? केरल में फंस गई कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के कुछ ही दिन रह गये हैं. इस बीच केरल का वायनाड संसदीय क्षेत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. जानें क्यों

Lok Sabha Election 2024: कुछ दिनों के बाद लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा. इससे पहले सभी पार्टियों तैयारियों में जुट चुकी है. वर्तमान में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह सीट केरल की वायनाड है जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं. दरअसल, केरल में विपक्षी गठबंधन इंडिया को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार महत्वपूर्ण सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. पार्टी की वरिष्ठ नेता एनी राजा को वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतारने का काम किया गया है जिसके बाद से बयानबाजी का दौर जारी है.


कांग्रेस को वायनाड के बारे में सोचने की जरूरत: वृंदा करात

सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने मामले को लेकर कहा है कि सीपीआई (एम) ने वायनाड सीट के लिए कॉमरेड एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने ‘महिला आंदोलन’ में अहम भूमिका निभाई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को सोचने की जरूरत है… वे कहते हैं कि उनकी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. केरल में, यदि आप आते हैं और सीपीआई (एम) के खिलाफ लड़ते हैं, तो आप क्या मैसेज देंगे जनता को? इसलिए कांग्रेस को एक बार फिर से अपनी सीट के बारे में सोचने की जरूरत है.

Lok Sabha Election 2024: केरल में इंडिया गठबंधन में हो गया ‘खेला’…! राहुल गांधी की वायनाड सीट से लेफ्ट ने घोषित किया उम्मीदवार

एक नजर में जानें इन सीटों के बारे में

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने एनी राजा को वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से राहुल गांधी अभी सांसद हैं.
  • भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है. अभी इस सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सांसद हैं.
  • भाकपा ने पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनिल कुमार और पार्टी की युवा इकाई ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेता सी ए अरुणकुमार को क्रमश: त्रिशूर और मवेलीक्कारा से चुनावी मैदान में उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें