Loading election data...

Congress President Election: राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस के नये अध्यक्ष ? FB पोस्ट में दिये संकेत

राहुल गांधी ने फेसबुक में एक पोस्ट डाला. जिसमें तस्वीर में नाव चलाते दिख रहे हैं. हाथ में राहुल गांधी पतवार लिये दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब नाव बीच मंझदार में फंस जाए, तब पतवार अपने हाथ में लेनी ही पड़ती है. उन्होंने आगे लिखा, न रुकेंगे, न झुकेंगे. भारत जोड़ेंगे.

By ArbindKumar Mishra | September 22, 2022 9:00 PM
an image

राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. दूसरी ओर कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद की रेस में दो चेहरे पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है. एक तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरे सांसद शशि थरूर. लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर जो पोस्ट डाला है, उसके बाद से ये कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी ही होंगे.

राहुल गांधी के फेसबुक पोस्ट में क्या है खास

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उन्होंने अपने फेसबुक में एक पोस्ट डाला. जिसमें तस्वीर में नाव चलाते दिख रहे हैं. हाथ में राहुल गांधी पतवार लिये दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब नाव बीच मंझदार में फंस जाए, तब पतवार अपने हाथ में लेनी ही पड़ती है. उन्होंने आगे लिखा, न रुकेंगे, न झुकेंगे. भारत जोड़ेंगे. अब राहुल गांधी के पोस्ट को अध्यक्ष पद से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हैं. इस चुनावी हलचल के बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के प्रमुख का पद वैचारिक है और जो भी इस जिम्मेदारी को संभालता है, उसे यह याद रखना चाहिए कि वह भारत के एक नजरिये का प्रतिनिधित्व करेगा.

Also Read: Congress President Elections: अशोक गहलोत ने दिया संकेत, कहा- ‘अगर राहुल गांधी नहीं मानें तो वह लड़ेंगे’

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 साल बाद चुनावी मुकाबले की प्रबल संभावना के बीच बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई और इसी के साथ चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के बाद अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.

अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच रोमांचक मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत और शशि थरूर के नामों की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. हालांकि गहलोत ने कहा कि वह पार्टी का फैसला मानेंगे, लेकिन उससे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाने का एक आखिरी प्रयास करेंगे. दूसरी तरफ, पहले से ही चुनाव लड़ने का संकेत दे रहे लोकसभा सदस्य थरूर ने कांग्रेस के मुख्यालय में पहुंचकर पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की थी और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की थी. कुछ अन्य नेताओं के भी चुनावी मैदान में उतरने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी चुनाव लड़ने की संभावना पर विचार कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है.

22 साल बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव

22 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी का प्रमुख चुनाव के जरिये चुना जाएगा. वर्ष 2000 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें प्रसाद को करारी शिकस्त मिली थी. इससे पहले, 1997 में सीताराम केसरी, शरद पवार और राजेश पायलट के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला हुआ था जिसमें केसरी जीते थे.

Exit mobile version