नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी बुधवार को करीब 17 दिनों बाद स्वदेश लौट रहे हैं. भारत पहुंचने के बाद राहुल गांधी का तमिलनाडु जाने का कार्यक्रम है. वह वहां जल्लीकट्टू के आयोजन में शामिल होंगे.
ஜனவரி 14 ஆம் தேதி தமிழர் திருநாளில் மதுரை, அவனியாபுரத்தில் வருகிறார் தலைவர் ராகுல் காந்தி#RahulinThamizhVanakkam
#ராகுலின்தமிழ்வணக்கம் pic.twitter.com/UIbKuF7fHN— K.S.ALAGIRI (@KS_Alagiri) January 12, 2021
तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने ट्वीट कर बताया है कि राहुल गांधी गुरुवार को तमिलनाडु के मदुरै का दौरा करेंगे. वह मदुरै के अवनियापुरम में 14 जनवरी को जल्लीकट्टू के आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
‘जल्लीकट्टू’ तमिलनाडु का एक ग्रामीण इलाकों में प्रचलित एक परंपरागत खेल है. इसमें लोग बैलों को पकड़ने एवं काबू करने की कोशिश करते हैं. यह खेल 14 जनवरी को मनाये जानेवाले पोंगल के मौके पर आयोजित किया जाता है.
मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले साल 28 दिसंबर को होनेवाले कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व ही इटली के लिए रवाना हो गये थे. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि राहुल गांधी इस समय निजी छोटी यात्रा पर हैं.
Rahul Gandhi is currently on a short personal trip: Congress leader Randeep Surjewala (in file pic) to ANI pic.twitter.com/jjtHJblu8m
— ANI (@ANI) December 27, 2020
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच नववर्ष का जश्न मनाने के लिए इटली रवाना होने पर काफी तीखी आलोचना भी हुई थी. मालूम हो कि इटली में राहुल गांधी की नानी रहती हैं. वह अपनी नानी से मुलाकात करने के लिए गये थे.