Loading election data...

Friendship Day : नरेंद्र मोदी को कुछ इस तरह राहुल गांधी ने दी मित्रता दिवस की शुभकामनाएं, देखें वीडियो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की सरकार को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. इस शुभकामना में कटाक्ष है. राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 2:28 PM

नरेंद्र मोदी सरकार को राहुल गांधी ने मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. इस संदेश के साथ राहुल गांधी ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के व्यापरियों के साथ रिश्तों पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की सरकार को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा ” हम दो हमारे दो की सरकार ” शुभकामनाओं में भी राहुल ने रानजीति कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है.

Also Read: खुल गयी पाकिस्तान की पोल, तालिबान के पक्ष में लड़ रहे पाक सैनिक ढेर

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनेशमैन गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं.इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी अडाणी की हवाई जहाज में भी नजर आ रहे हैं और मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के साथ गले लगते, कई कार्यक्रम में साथ में शामिल होते नजर आ रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की सरकार पर अणाडी और अंबानी का साथ देने को लेकर निशाना साधा है. इससे पहले भी वह कई चुनावी सभाओं के साथ संसद में भी इनके खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार को वह कई बार अडाणी अंबानी की सरकार कहकर भी संबोधित कर चुके हैं. भाजपा ने इन आरोपों का खुलकर कई बार जवाब दिया है.

Also Read: Indian Currency: एक रुपये का सिक्का बना सकता है करोड़पति, कहीं आपके पास भी तो नहीं यह पुराना सिक्का

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम के साथ – साथ टि्वटर पर भी सरकार पर निशाना साधा है. यहां उन्होंने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा, ‘जुलाई का महीना चला गया है, लेकिन वैक्सीन की कमी नहीं गई.’ राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ अपने उस पुराने ट्वीट को कोट किया है, जो उन्होंने 2 जुलाई को किया था.

Next Article

Exit mobile version