बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी ने लिखा भावुक खत, कहा- धन्यवाद… मैं इसका पालन करूंगा

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में कहा, पिछले 4 कार्यकालों में लोकसभा के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में यहां समय गुजारे. मानहानि के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है.

By ArbindKumar Mishra | March 28, 2023 1:10 PM
an image

संसद सदस्यता से अयोग्य ठहराने के बाद बंगला खाली करने के लिए दी गयी नोटिस का जवाब राहुल गांधी ने दे दिया है. राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में कहा, पत्र के लिए धन्यवाद, मैं इसका पालन करूंगा.

बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल ने लिखा भावुक खत

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में कहा, पिछले चार कार्यकाल से लोकसभा सदस्य होने के नाते, यह जनता का जनादेश है, जिसके प्रति मैं यहां बिताये समय की सुखद स्मृतियों का ऋणी हूं. उन्होंने आगे लिखा, पूर्वाग्रह के बिना, मैं, निश्चित रूप से आपके पत्र में निहित विवरण का पालन करूंगा. राहुल 2005 से इस बंगले में रह रहे हैं.

22 अप्रैल तक राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस

गौरतलब है कि मानहानि के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक उन्हें आवंटित सरकारी बंगला खाली करने को कहा गया है. लोकसभा की आवासीय समिति ने यह फैसला लिया जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता को 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला खाली करने का पत्र भेजा.

Also Read: स्मृति ईरानी बोलीं- PM मोदी की छवि नष्ट करना राहुल गांधी का मकसद, गूंगी-बहरी वाले बयान पर श्रीनिवास को लताड़ा

सिब्बल ने राहुल को बंगला खाली करने के नोटिस पर कहा- तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनका आधिकारिक बंगला खाली करने के लिए कहे जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा तथा इसे तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति करार दिया.

उनका जमीर मर चुका है – सिब्बल

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, राहुल को बंगला खाली करने के लिए कहा गया है..उनका जमीर मर चुका है. तुच्छ लोगों की तुच्छ राजनीति. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी. फिर वह राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय निर्वाचित हुए. पिछले दिनों सिब्बल ने एक मंच इन्साफ शुरू किया जिसका उद्देश्य देश में कथित तौर पर व्याप्त अन्याय का मुकाबला करना है.

Exit mobile version