राहुल गांधी ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को लिखा था पत्र, अपने प्रियजन को इस हालत में देखना…
राहुल गांधी ने शाहरुख खान और गौरी खान को 14 अक्टूबर को पत्र लिखा था. उस वक्त आर्यन खान आर्थर रोड जेल में थे. राहुल गांधी ने शाहरुख और गौरी को लिखा था कि सत्य को ज्यादा दिनों तक बंधक नहीं रखा जा सकता है.
बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तब खड़े हुए जब उनके बेटे आर्यन खान जेल में थे. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राहुल गांधी ने शाहरुख खान और गौरी खान को तब पत्र लिखा था जब आर्यन खान जेल में था.
राहुल गांधी ने शाहरुख खान और गौरी खान को 14 अक्टूबर को पत्र लिखा था. उस वक्त आर्यन खान आर्थर रोड जेल में थे. राहुल गांधी ने शाहरुख और गौरी को लिखा था कि सत्य को ज्यादा दिनों तक बंधक नहीं रखा जा सकता है. राहुल ने पत्र में लिखा कि ऐसी स्थिति में किसी प्रियजन को देखना आसान नहीं है. मैं जानता हूं आप लोगों में सद्भावना पैदा करते हैं इसलिए आपके परिवार को लेकर लोगों में व्यापक जन समर्थन नजर आ रहा है.
Also Read: पेट्रोल कल से 5 रुपये तक सस्ता, मोदी सरकार ने देश को दिया दिवाली गिफ्ट
इस पत्र के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि अगर ऐसा कोई पत्र लिखा गया है तो वह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह राहुल गांधी और शाहरुख खान के बीच का व्यक्तिगत मसला है.
गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तीन अक्टूबर को क्रूज पार्टी से एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. 28 अक्टूबर को बंबई हाई कोर्ट ने आर्यन खान को बेल दिया था और 30 अक्टूबर को उनकी रिहाई हो पायी थी.
ड्रग्स पार्टी का यह मामला तब राजनीतिक साजिश का मामला बन गया जब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाये.
Posted By : Rajneesh Anand