राहुल गांधी की सुरक्षा को भेदना कितना मुश्किल? Z प्लस सिक्योरिटी में रहते हैं कमांडो
लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है. दक्षिणपंथी संगठन उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. जानें कैसी रहती है नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा
लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हुआ. पीएम मोदी के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला किया. इस बीच खुफिया सूचना मिली है कि दक्षिणपंथी संगठन मामले को लेकर हंगामा कर सकते हैं. यह सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. खबरों की मानें तो लोकल पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की एक प्लाटून को भी राहुल गांधी के आवास के पास तैनात किया गया है. इस बीच आइए जानते हैं कि नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा कैसी रहती है.
राहुल गांधी को मिली है Z प्लस सिक्योरिटी
इस बार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 99 सीट मिली जिसके बाद राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. इस पद को ग्रहण करने के बाद उन्हें कई तरह की सुविधा दी है. उनकी सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. अब राहुल गांधी Z प्लस सिक्योरिटी में रहते हैं. जेड-प्लस सिक्योरिटी एसपीजी कवर के बाद सबसे हाई लेवल की सुरक्षा होती है. इसमें सीआरपीएफ कमांडो के साथ 55 कर्मी शामिल होते हैं, जो 24×7 सुरक्षा प्राप्त शख्स के साथ रहते हैं. यदि खुफिया सूचनाओं के आधार पर जरूरत पड़ी तो शख्स को एनएसजी कमांडो के रूप में अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जाती है. सुरक्षा कवर में बुलेटप्रूफ गाड़ियां और तीन शिफ्ट में एस्कॉर्ट भी उपलब्ध रहता है. विपक्ष के नेता के रूप में राहुल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला है. संसद भवन में उन्हें कार्यालय और स्टाफ भी मिला है.
Read Also : अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को किया जा चुका है 98.39 लाख रुपये का भुगतान, राहुल गांधी ने कहा था झूठ बोल रहे हैं राजनाथ सिंह
क्यों बढ़ाई गई राहुल गांधी के आवास के बाहर की सुरक्षा
बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सोमवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. इसके बाद सूचना मिली कि दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ता हंगामा कर सकते हैं. इसके बाद मध्य दिल्ली में कांग्रेस नेता के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी. खुफिया सूचना मिली कि तख्तियां या होर्डिंग लेकर राहुल गांधी के आवास के बाहर हंगामा किया जा सकता है.