16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : जब अनंत अंबानी की शादी में दूसरे नेता हो रहे थे शामिल तो राहुल गांधी कर रहे थे पिज्जा ऑर्डर

Rahul Gandhi Video : राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे एक रेस्तरां में पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो

Rahul Gandhi Video : जहां एक ओर सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका के वीडियो वायरल हैं. वहीं एक वीडियो राहुल गांधी का भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता एक रेस्टोरेंट बैठे नजर आ रहे हैं और खाने का आनंद ले रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वे कहते दिख रहे हैं कि क्या राहुल मुंबई में सितारों से सजी शादी में शामिल नहीं हुए?

वीडियो की बात करें तो इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीली टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनके सामने कोई बैठा है जिससे वे बात कर रहे है. वीडियो काफी दूर से किसी ने शूट किया है. इसे सत्यम पटेल नाम के ‘एक्स’ यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि जब सभी पॉलिटिकल लीडर अंबानी परिवार की शादी में शामिल हुए, तब राहुल गांधी एक रेस्तरां में पिज्जा ऑर्डर कर रहे थे.

Read Also : Anant Ambani-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘रिसेप्शन’ में क्या जाएंगी सोनिया गांधी?

लालू प्रसाद परिवार के साथ पहुंचे थे शादी में

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए जिसकी तसवीर सामने आई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर तंज कसा. सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमें इन लोगों की कथनी और करनी पर गौर करना चाहिए. उनके सहयोगी राहुल गांधी अंबानी और अदाणी पर हमला करते रहते हैं. राजद नेता भी अपनी राजनीतिक रैलियों में ऐसा ही करते हैं और अब ये शादी में शिरकत कर रहे हैं.

पीएम मोदी पहुंचे थे आशीर्वाद देने

अनंत अंबानी और राधिका को पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें