उत्तर और दक्षिण भारत के बीच विभाजन पैदा करता है राहुल गांधी का बयान, यह अमेठी के लोगों का अपमान : स्मृति ईरानी
Smriti Irani, Rahul Gandhi, Disputed statement : नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर देश में राजनीति गरमा गयी है. अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध की राजनीति बताया है.
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर देश में राजनीति गरमा गयी है. अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को द्वेषपूर्ण और प्रतिशोध की राजनीति बताया है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि उनका बयान ना केवल अमेठी के लोगों और मतदाताओं का अपमान करता है, बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक विभाजन पैदा करता है. इसकी हर भारतीय नागरिक को निंदा करनी होगी.
"The spiteful & vengeful politics of Rahul Gandhi which insults not only the people & voters of Amethi but seeks to create a divide between the north & south India is to be condemned by every Indian citizen," says Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/A3kuQ93lDZ
— ANI (@ANI) February 24, 2021
मालूम हो कि केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि ”मैं पहले 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गयी थी. मेरे लिए, केरल आना बहुत नया था. क्योंकि, मुझे अचानक लगा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और ना केवल सतही रूप से, बल्कि मुद्दों पर विस्तार से जानेवाले हैं.”
राहुल गांधी के बयान के बाद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता को ‘एहसान फरामोश’ बताया था. उन्होंने कहा था कि ”एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है- थोथा चना बाजे घना.”
एहसान फरामोश!
इनके बारे में तो दुनिया कहती है –
थोथा चना बाजे घना। https://t.co/3jsNYn6IPq
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 23, 2021
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि ”श्रीमान राहुल जी, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं.”
श्रीमान राहुल जी,
सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं।
विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है।
हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2021
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश की अमेठी से कांग्रेस ने कई चुनाव जीते हैं. अब यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी सांसद हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की रायबरेली से भी कांग्रेस ने कई चुनाव जीते हैं.