-
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केन्द्र सरकार पर राहुल गांधी का तंज
-
कहा- मोदी सरकार कोरोना रोकने में पूरी तरह फेल
-
देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. राहुल ने कहा है कि, देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए. अपने ट्वीटर पर राहुल गांधी ने यह कटाक्ष किया है. इससे पहले भी कोरोना को लेकर राहुल गांधी केन्द्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष कर चुके हैं. बता दें, राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम को लेकर पीएम मोदी पर वार किया है.
देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए! pic.twitter.com/jvTkm7diBm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2021
क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट: दरअसल, राजपथ पर करीब 2.5 किमी लंबा जो रास्ता है उसे सेंट्रल विस्टा कहा जाता है. साथ ही इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जो सेंट्रल विस्टा मार्ग है उसमें संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक समेत चार दर्जन से ज्यादा इमारत है. अब केन्द्र की मोदी सरकार इस पूरे जोन को रि-प्लान कर नये शिरे से बना रही है. इस पूरे निर्माण की नाम सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट रखा गया है.
कोरोना रोकने में केन्द्र सरकार की जीरो रणनीतिः इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि, कोरोना वायरस को रोकने में पीएम मोदी और केन्द्र सरकार की रणनीति जीरो रही है. उन्होंने कहा कि, इस कारण एक बार फिर देश पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने गरीबों की चिंता करते हुए कहा कि सरकार को इन्हें आर्थिक पैकेज देना चाहिए.
वैक्सीन पर जीएसटी का विरोधः वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को पीएम मोदी की नाकमी बताया था.
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामलेः गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देश कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है. बीते कई दिनों से कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार कर रही है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. भारत में भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,03,738 नए मामले सामने आये हैं. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 4,092 लोगों की मौत हो गई है.
Also Read: कोरोना के खिलाफ कारगर है DRDO की यह दवा, मरीजों में दिखा असर, जानिए कैसे काम करती है ये दवा
Posted by: Pritish Sahay