राहुल गांधी ने किया भारत बंद का समर्थन कहा, किसानों को गुलाम बना देगा नया कृषि कानून

कृषि बिल को लेकर देश भर में चल रहे किसानों के विरोधा क राहुल गांधी ने समर्थन किया है और बिल को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है. केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह बिल किसानों को गुलाम बना देगा. गांधी ने अपने ट्वीट में, किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रीय बंद को समर्थन व्यक्त करते हुए, बिलों की तुलना केंद्र की जीएसटी प्रणाली से की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 3:14 PM

कृषि बिल को लेकर देश भर में चल रहे किसानों के विरोधा क राहुल गांधी ने समर्थन किया है और बिल को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है. केंद्र पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि यह बिल किसानों को गुलाम बना देगा. गांधी ने अपने ट्वीट में, किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए राष्ट्रीय बंद को समर्थन व्यक्त करते हुए, बिलों की तुलना केंद्र की जीएसटी प्रणाली से की है.

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने ट्विटर पर लिखा, “एक त्रुटिपूर्ण जीएसटी ने एमएसएमई को नष्ट कर दिया। नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे। #ISupportBharatBandh।” राहुल गांधी का यह ट्वीट कांग्रेस के उस हालिया बयान के बाद आया है. जिसमें कांग्रेस ने कहा था पार्टी अदालत में “काले कानूनों” को चुनौती देगी और इसे “असंवैधानिक” और देश के संघीय ढांचे के खिलाफ करार देगी.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि 18 विपक्षी दलों के समान विचारधारा वाले दलों ने राष्ट्रपति से विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि अगर यह कानून बन जायेंगे तो वे संघीय ढांचे के खिलाफ होंगे.

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि “अगर राष्ट्रपति इन बिलों पर हस्ताक्षर करते हैं, जो मैं चाहता हूं और आशा करता हूं कि उन्हें हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए, और एक बार जब वे कानून बन जाते हैं, तो मुझे लगता है कि वे संघीय ढांचे के खिलाफ होंगे.

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, “इन कानूनों को उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक की अदालत में चुनौती दी जाएगी और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन्हें खारिज कर दिया जाएगा. हम चाहते हैं कि … इन कानूनों को न्यायालय द्वारा रोक दिया जाए और असंवैधानिक ठहराया जाए,” उन्होंने कहा कि मुद्दे 7 वीं अनुसूची की सूची 2 के अंतर्गत आते हैं जो राज्यों के विशेष अधिकार हैं. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई किसान संगठनों ने आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया था. इसके तहत आज देशभर में प्रदर्शन जारी है. कई जगहों पर किसान सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़कों को जाम कर दिया गया है. पंजाब में किसानों ने पहले ही कल, कई स्थानों पर पटरियों पर बैठकर, बिलों के खिलाफ तीन दिवसीय रेल नाकाबंदी शुरू कर दी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version