‘राहुलयान’ न कभी लॉन्च हुआ और न ही कभी लैंड, राजस्थान में गरजे राजनाथ, राहुल गांधी पर साधा निशाना
Rajasthan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में कहा कि विपक्षी गठबंधन में जितने लोग शामिल हैं. सबसे मैं कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए. नहीं तो यह देश किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेगा.
Rajasthan News: जस्थान विधानसभा चुनाव निकट है. सियासी दल जोर शोर से प्रचार अभियान में लगे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस, राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जोरदार हमला किया. सभा में बोलते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘चंद्रयान’ सफलतापूर्वक लैंड कर गया लेकिन ‘राहुलयान’ न कभी प्रक्षेपित ही हुआ और न ही कभी लैंड हुआ. सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिये बयान को लेकर भड़ास निकाली और विपक्षी दलों से माफी मांगने के लिए कहा.
सनातन के अपमान पर क्यों चुप है कांग्रेस- राजनाथ
राजस्थान के जैसलमेर से बोलते हुए राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि वे सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं. डीएमके ने सनातन धर्म पर हमला किया है और कांग्रेस इस पर चुप है. मैं सीएम गहलोत से पूछना चाहता हूं उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा. सोनिया गांधी, राहुल गांधी या खड़गे कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. वे स्पष्ट क्यों नहीं करते कि वे सनातन धर्म के बारे में क्या सोचते हैं. सनातन धर्म को प्रार्थनाओं तक सीमित करके नहीं देखा जा सकता. सनातन धर्म देता है ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश और यह पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है. डीएमके नेता से पूछा जाना चाहिए कि क्या उनके पास अपने बयान के बारे में कोई स्पष्टीकरण है. भारत गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए अन्यथा देश माफ नहीं करेगा.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma' remark, Defence Minister Rajnath Singh says, "… They are attacking Sanatana Dharma. DMK has attacked Sanatana Dharma and Congress is quiet on it. I want to ask CM Gehlot why he didn't… pic.twitter.com/5Uwrc8AuvX
— ANI (@ANI) September 4, 2023
देश कभी माफ नहीं करेगा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसलमेर में कहा कि विपक्षी गठबंधन में जितने लोग शामिल हैं. सबसे मैं कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के अपमान के लिये क्षमा मांगनी चाहिए. नहीं तो यह देश किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की हार निश्चित है, द्रमुक ने सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है, कांग्रेस चुप है, उसके नेता यह क्यों नहीं बताते कि सनातन धर्म के बारे में उनकी सोच क्या है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम, पिछड़ा के नाम पर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडेगा.
पीएम मोदी के राज में भारत कर रहा है लगातार प्रगति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ड्राइवर की सीट पर हैं, लेकिन क्लच कोई और दबा रहा है और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दुनिया की बड़ी निवेश फर्में और सर्वे एजेंसियां लगातार ऐसी रिपोर्ट दे रही हैं जिसमें वे भारत को बहुत सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं. हाल ही में एक सर्वे रिपोर्ट आई है जिसमें लगभग आधे 23 देशों के नागरिक भारत की ओर बड़ी उम्मीद से देखते थे. 2014 में जब हमारी सरकार बनी तो अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 10वें स्थान पर था, नौ साल में हम 5वें स्थान पर पहुंच गये. भारत भी शामिल होगा 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाएं.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: Defence Minister Rajnath Singh says, "The world's big investment firms and survey agencies are continuously publishing such reports in which they are looking at India from a very positive perspective. Recently, a survey report has come in which… pic.twitter.com/dgSYodrtjw
— ANI (@ANI) September 4, 2023
राजस्थान क्राइम के मामले में नंबर वन- राजनाथ
जैसलमेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच गया है, कांग्रेस ने राजस्थान की ये हालत बना दी है. रक्षा मंत्री कहा कि लोगों ने मुझे कई घटनाओं की सूची दी है. 56 महीनों में 10 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, राजस्थान में कांग्रेस शासन के तहत 60 हजार से अधिक निर्दोष नागरिक मारे गए हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के 32 हजार मामले. विकास की पहली शर्त स्वस्थ कानून व्यवस्था. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान नंबर 1 स्थान पर पहुंच गया है.
#WATCH | Jaisalmer, Rajasthan: Defence Minister Rajnath Singh says, "People gave me a list of multiple incidents. In 56 months, more than 10 lakh cases have been registered, more than 60 thousand innocent citizens have been killed under Congress rule in Rajasthan… 32 thousand… pic.twitter.com/uC2C1ide2U
— ANI (@ANI) September 4, 2023
राजस्थान सरकार का क्लच और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा- राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा कि सनातन को सिर्फ धर्म के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा, सनातन सदैव नूतन है. चिर पुरातन है. ना इसका कोई जन्म है ना कोई अंत है और यह सनातन धर्म ऐसा है जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है. ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश यदि कोई धर्म देता है, तो यह सनातन धर्म ही देता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘इंडिया’ नाम बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा, हम लोगों ने भी एक बार शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था. हम लोग हार गये थे और विपक्षी दल ने तो ‘इंडिया’ का गठन कर लिया है, तो आपकी हार तय है. पक्की है. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चालक की सीट पर बैठे हैं, लेकिन ‘क्लच’ कोई अन्य व्यक्ति दबा रहा है तो गाड़ी का एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ