बेंगलुरु : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कर्नाटक के कांग्रेसी विधायक बी जेड जमीर अहमद खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति मामले में विधायक जमीर अहमद खान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक अहमद के करीब पांच ठिकानों पर छापेमारी की है.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रवर्तन निदेशालय की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के नेता एवं विधायक बी जेड जमीर अहमद खान से जुड़े पांच स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. एसीबी के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि छावनी रेलवे स्टेशन के पास खान के आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट में एक फ्लैट, सदाशिवनगर में एक अतिथि गृह, बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स के कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स के कार्यालय में छापे मारे गए. उन्होंने कहा कि एसीबी के दल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और जांच जारी है.
Raids by the Anti-Corruption Bureau (ACB) underway at Congress MLA BZ Zameer Ahmed Khan's guest house in Sadashiva Nagar, Bengaluru. pic.twitter.com/PdlBD7Cmew
— ANI (@ANI) July 5, 2022
एसीबी के कई दल चार बार विधायक चुने गए खान से जुड़े पांच स्थानों पर पहुंचे. एसीबी ने छापेमारी की यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशाल की एक रिपोर्ट के आधार पर शुरू की है. विधायक जमीर अहमद खान पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे थे.
Also Read: झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, एसीबी ने स्वास्थ्य निदेशालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया अरेस्ट
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अगस्त में खान और एक अन्य पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवासों पर 4,000 करोड़ रुपये की आईएमए पोंजी योजना से कथित संबंध को लेकर छापा मारा था. ऐसा बताया जाता है कि इस योजना के जरिए हजारों लोगों को ठगा गया था, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे. खान ईडी के सामने कई बार पेश हो चुके हैं.
एसीबी द्वारा कांग्रेस विधायक ज़मीर अहमद खान के आवास सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की.