रायगढ़ बिल्डिंग हादसा: मलबे से चार साल के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू, अब तक 13 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढहने के बाद रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली है. इमारत के ढहने के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इसी बीच एक चार साल के बच्चे को टीम ने सुरक्षित बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. रायगढ़ के जिला सूचना केंद्र ने ट्वीट करके घटना की जानकारी दी. यह भी बताया गया कि मलबे से निकाला गया बच्चा ठीक है.
रायगढ़ (महाराष्ट्र): रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली. इमारत के ढहने के बाद एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इसी बीच एक चार साल के बच्चे को टीम ने सुरक्षित बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. रायगढ़ के जिला सूचना केंद्र ने ट्वीट करके घटना की जानकारी दी. यह भी बताया गया कि मलबे से निकाला गया बच्चा ठीक है.
महाड इमारत दुर्घटना :
चार वर्षीय मुलगा मोहम्मद बांगी याला ढिगाऱ्याखालून सुखरूपपणे बाहेर काढण्यात एनडीआरएफच्या पथकाला यश @CMOMaharashtra @MahaDGIPR @iAditiTatkare @RaigadPolice @InfoDivKonkan pic.twitter.com/hNqodVpzCr— जिल्हा माहिती कार्यालय,रायगड-अलिबाग (@InfoRaigad) August 25, 2020
बच्चे का सुरक्षित बचना ‘चमत्कार’
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ की टीम के मुताबिक बच्चा मलबे के एक किनारे में दुबका हुआ था. एनडीआरएफ के जवान मलबे को हटा रहे थे, इसी दौरान किनारे पर बैठे हुए बच्चे को देखा गया. जिसके बाद जवानों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला. बच्चे को हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जहां उसका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. बच्चे का सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. एनडीआरएफ टीम की सफलता पर वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाई.
#WATCH: A 4-year-old boy was rescued from under the debris at the site of building collapse in Mahad, Raigad. #Maharashtra pic.twitter.com/polMUhzmqN
— ANI (@ANI) August 25, 2020
कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया
बताते चलें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार की शाम को पांच मंजिला इमारत गिर गई थी. इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया जो अभी तक जारी है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है. हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है.
#UPDATE Death toll rises to 13 (6 male and 7 female) in the building collapse incident in Raigad, Maharashtra. The rescue operation is still underway. https://t.co/STRVpqJFiW
— ANI (@ANI) August 25, 2020
Posted : Abhishek.