17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rail Budget 2021 : रेलवे में नियो मेट्रो सहित कई नयी योजनाओं पर खर्च, पढ़ें क्या मिला इस बजट से

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने रेल के लिए कई योजनाएं का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने कोच्चि, चेन्ने, बेंगलुरु, नागपुर और नासिक मेट्रो रेल लाइन के लिए घोषणाएं की है जिसमें मेट्रो बनाने के लिए नयी तकनीक के प्रयोग का जिक्र किया है. इसमें लाइट और नियो नाम दिया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने रेल के लिए कई योजनाएं का जिक्र किया है. इसमें उन्होंने कोच्चि, चेन्ने, बेंगलुरु, नागपुर और नासिक मेट्रो रेल लाइन के लिए घोषणाएं की है जिसमें मेट्रो बनाने के लिए नयी तकनीक के प्रयोग का जिक्र किया है. इसमें लाइट और नियो नाम दिया गया है.

2021-2022 के लिए एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये रेललवे के लिए दिया गया है. रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, एनएचएआई के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मैनेजमेंट के दायरे में लगाया जायेगा.

Also Read: Budget 2021 Update: ऑटो सेक्टर को जिस पॉलिसी का इंतजार था, वो आ गई

कोच्चि मेट्रो फेज -2 में 11 किमी लंबी लाइन बनाने का जिक्र किया है. चेन्नई मेट्रो के तहत 100 किमली लंबी लाइन बनाने का भी ऐलान किया गया है. बेंगलुरु मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार का भी ऐलान इस बजट में हुआ है. नागपुर और नासिक मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र मदद करेगा.

Also Read: Health Sector, Budget 2021, Hindi News: करोना वैक्सीन लिए 35 हजार करोड़ रुपये देगी सरकार, देश भर में बनेंगे 75 हजार हेल्थ सेंटर्स

समझें क्या है नियो और मेट्रो लाइट

आज बजट में इसका जिक्र हुआ लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने लगभग एक महीने पहले नियो मेट्रो लांच किया था. यह योजना उन शहरों के लिए है जहां की आबादी 20 लाख तक है.

रबड़ टायर पर चलने वाली तीन कोच वाली इस मेट्रो की लागत परंपरागत मेट्रो के निर्माण लागत से 40 फीसदी तक कम होती है. इसके लिए बड़े स्टेशन की जरूरत नहीं पड़ती और यह सरफेस और एलिवेटर कॉरीडोर पर चलता है. इसमें हर कोच में 300 लोग सफर कर सकते हैं. इसकी लगात भी मेट्रो से कम पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें