6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे देशभर के 200 रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान तैयार

Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि देशभर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का मॉडर्न सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.

Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अपने विकास पर फोकस कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने देशभर के 200 स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की प्लानिंग की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि देशभर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का मॉडर्न सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा. वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री के प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेंगे.

रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के जालना में पीटलाइन एवं कोच अनुरक्षण सुविधा के शिलान्यास कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उक्त बातें कही. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि, 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

देश के सभी हिस्सें राजमार्गों या फिर रेलवे से जुड़ रहे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा परिवर्तन किया है कि देश के महत्वपूर्ण स्थानों को किस तरह से सड़क या रेलवे से 100 फीसदी जोड़ना है. इसका मास्टर प्लान बनाया जाएगा और इसे आगे बढ़ने के लिए काम किया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत देश के सभी हिस्सों को अब या तो राजमार्गों या फिर रेलवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. इस योजना के तहत मराठवाड़ा क्षेत्र के कुछ हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा.

भविष्य में देश में होंगी 400 वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि भविष्य में देश में 400 वंदे भारत ट्रेन होंगी. इनमें से 100 ट्रेन का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर स्थित एक कोच फैक्टरी में किया जाएगा. कारखाने में पहले से ही आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं. वैष्णव ने कहा कि औरंगाबाद स्थित कोच रखरखाव कारखाने की मौजूदा क्षमता 18 कोच है. महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इसे बढ़ाकर 24 कोच किए जाने की मांग की है.

Also Read: Rajasthan Politics: गहलोत बोले, राजस्थान में नए CM के नाम पर विधायकों में नाराजगी क्यों? विश्लेषण जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें