Rail Roko : रेलवे ने तैनात की आरपीएसएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां, पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में चप्पे-चप्पे पर चौकसी
Rail Roko : रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बुधवार को कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और कंट्रोल रूम भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.
-
रेलवे सुरक्षा बल ने आंदोलनकारियों से की शांति बनाए रखने की अपील
-
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होगा खास ध्यान
-
सुरक्षा के लिए आरपीएसएफ के 20 हजार जवान किए गए तैनात
Rail Roko : केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बीते ढाई महीनों से अधिक वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसान संगठनों के गुरुवार को ‘रेल रोको’ अभियान के तहत भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. सबसे बड़ी बात यह है कि रेलवे की ओर से खास तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चप्पे-चप्पे पर ये सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह ‘रेल रोको’ अभियान की घोषणा की थी.
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बुधवार को कहा कि मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और कंट्रोल रूम भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे.
उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है.
Railways deploys 20 additional companies of the RPSF across country, with focus on Punjab, Haryana, UP and West Bengal, in wake of "rail roko" called on Thursday by farmer groups protesting against the Centre's new agri laws.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2021
कुमार ने कहा कि हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाए.
एसकेएम ने कहा था कि देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलों की आवाजाही को अवरुद्ध किया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.रेल रोको
Also Read: चक्का जाम के बाद अब रेल रोको अभियान, जानिए किसानों का क्या है नया एजेंडा
Posted By : Vishwat Sen