Railway Alert : अब बनाकर दिखाओ ट्रेन में रील, पटरी पर भी मोबाइल घुमाया तो खैर नहीं, रेलवे सख्त

Railway Alert : ट्रेन में रील बनाने वालों के खिलाफ रेलवे अब सख्त कार्रवाई करेगा. कोच या रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा हुई तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.

By Amitabh Kumar | November 16, 2024 11:17 AM

Railway Alert : सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करने वाले इस खबर को गौर से पढ़ लें. यदि आपने ट्रेन के अंदर रील बनाई तो कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. जी हां…आपने सही सुना. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन को इस बाबत अलर्ट किया है. बोर्ड ने कहा है कि यदि रील बनाने वाला ट्रेन में किसी भी तरह से परेशानी पैदा करता है, तो उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वह कोच या रेलवे परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाता है, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

रेलवे बोर्ड कुछ रील वायरल होने के बाद हरकत में आया. इसमें कुछ यंगस्टर अपने मोबाइल से ट्रेन की पटरियों और चलती ट्रेनों में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रील बनाने की सारी हदें पार कर दी गईं हैं. युवा न केवल अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि रेल की पटरियों पर वस्तुएं रखकर खतरा पैदा कर रहे हैं. ये चलती ट्रेन में जानलेवा स्टंट करके सैकड़ों रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं.

सेल्फी लेते समय ट्रेन के करीब पहुंच रहे हैं रील क्रिएटर्स

अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो में लोगों को सेल्फी लेते समय ट्रेन के करीब जाते हुए देखा गया है. वे ट्रैक के बहुत करीब चले गए थे, जिससे उनकी जान जा सकती थी. ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मानदंडों का उल्लंघन करने वाले रील क्रिएटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.

Read Also : Gaya से गुजरनेवाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, टिकट बुक करने से पहले देखिये सूची

रील क्रिएटर पर हो चुकी है कार्रवाई

आरपीएफ ने जयपुर डिवीजन के कनकपुरा और धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच पिछले दिनों रील क्रिएटर पर कार्रवाई की थी. पटरियों पर महिंद्रा थार एसयूवी चलाकर स्टंट करने की कोशिश में एक शख्स को पकड़ा गया था. उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version