रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

Maha Kumbh 2025: नए साल की शुरुआत के साथ, रेलवे ने आज 1 जनवरी से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव लागू किया है. इसमें आगरा-बनारस वंदे भारत सहित कुल 19 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 10 जनवरी से महाकुंभ के चलते प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

By Aman Kumar Pandey | January 1, 2025 11:19 AM
an image

Maha Kumbh 2025: उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 1 जनवरी 2025 से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है. इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत कुल 19 ट्रेनें शामिल हैं. बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत (20175) अब प्रयागराज जंक्शन पर शाम 4:50 बजे की जगह 4:45 बजे पहुंचेगी और 4:50 बजे रवाना होगी. वहीं, आगरा-बनारस वंदे भारत (20176) अब सुबह 11:25 बजे के बजाय 11:10 बजे बनारस पहुंचेगी.

एनसीआर के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि नई समय सारिणी में 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, 14 ट्रेनों का विस्तार हुआ है, और 95 पैसेंजर व 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं. इसके अलावा, 10 जनवरी से प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत सहित 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा. यह व्यवस्था महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए की गई है.

इसे भी पढ़ें: क्या यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाई जा सकेगी?

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने नई समय सारिणी पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि यह हमारी समयपालनता और सुरक्षित परिचालन का आधार है. उन्होंने पूरी टीम को समय पर नई समय सारिणी जारी करने के लिए बधाई दी. ज्ञात हो कि वर्तमान समय सारिणी अक्टूबर 2023 से लागू थी.

प्रयाग स्टेशन पर जिन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा, उनमें काशी महाकाल सुपरफास्ट, बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी, पूर्वा एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, सुहेलदेव सुपरफास्ट, गोरखपुर सुपरफास्ट, साकेत एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, और दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बेटे ने मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों?

Exit mobile version