17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway: यात्री सुविधा के लिए जल्द आएगा सुपर एप 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने की दिशा में बहुत काम किया गया है. यात्रियों की सुविधा बेहतर करने को प्राथमिकता दी गयी है और इस कड़ी में सुपर ऐप का विकास किया जा रहा है.

Railway:रेल सेवा को एक जगह मुहैया कराने के लिए रेलवे एक सुपर एप का निर्माण कर रही है. इस एप के जरिये यात्री टिकट की बुकिंग, पीएनआर स्टेटस की जानकारी, ट्रेन की ट्रैकिंग के अलावा अन्य सुविधा हासिल हो पायेंगे. सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने की दिशा में बहुत काम किया गया है. यात्रियों की सुविधा बेहतर करने को प्राथमिकता दी गयी है और इस कड़ी में सुपर एप का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 5300 किलोमीटर नये रेलवे ट्रैक को बिछाने का काम किया गया है. यह स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं रेलवे सुरक्षा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 10 साल पहले हर साल 171 ट्रेन हादसे होते थे, जिसमें अब 40 फीसदी की कमी आयी है. सरकार इसे और कम करने का लगातार प्रयास कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर 10 हजार कोच में कवच सिस्टम लगाया जायेगा. आम लोगों को सस्ता सफर मुहैया कराने के लिए अमृत भारत ट्रेन चलायी जा रही है और एक हजार किलोमीटर की यात्रा पर 400 रुपये का किराया लिया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन के बारे में कहा कि दूसरे देशों ने इसमें रुचि दिखायी है. 


रेल हादसों की साजिश में शामिल लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर साजिश करने वालों को एक-एक कर पकड़ा जायेगा. किसी भी कीमत पर देश के 2 करोड़ रोजाना यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की है. ऐसे में किसी को भी यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जायेगा. वहीं छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को होने वाली दिक्कतों पर कहा कि ज‍ितनी भी ट्रेन चलाते हैं वो फुल हो जाती है. रेलवे अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है, उसके बाद इस तरह की दिक्कत नहीं होगी. गौरतलब है कि हाल में कानपुर, अजमेर और अन्य जगहों पर रेलवे ट्रैक पर भारी-भरकम सामान रखने की बात सामने आयी है. इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच की जा रही है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ऐसे में रेलवे अतिरिक्त सुरक्षा बरत रहा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें