केंद्रीय कैबिनेट में की गयी फेरबदल का असर दिखने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक्शन मोड में हैं. रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने इसके कायापलट की तैयारी शुरू कर दी है. पद संभालते ही उन्होंने दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों की आफिस टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. अब कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करेंगे
रेल मंत्री के आदेश के अनुसार दफ्तर में काम करने के लिए पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम को चार बजे खत्म हो जायेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर के 3 बजे से शुरू होगी जो रात के 12 बचे तक चलेगी. यह सिर्फ मंत्री कार्यालय के लिए जारी किया गया है. नये रेल मंत्री दफ्तर में ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं इसलिए यह रणनीति उन्होंने बनायी है.
रेल मंत्रालय के एडीजी पीआर डीजे नारायण ने इस संबंध में जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने बताया है कि नये रेल मंत्री ने दफ्तर का समय बदल दिया है अब कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम करना होगा. इस आदेश के साथ- साथ यह भी लिखा हुआ कि रेलवे को अब मिशन मोड में काम करना होगा और रेलवे का एक – एक मिनट कीमती है.
Also Read: अब भारत से इन देशों के लिए भर सकेंगे उड़ान, हटा प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नये रेल मंत्री से उम्मीदें यहीं कारण है कि पदभार संभालते ही उन्होंने कमियों की तलाश शुरू कर दी है. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का सबसे अहम हिस्सा है. उनकी विजन को हकीकत में बदलने के लिए काम करना है. इसके जरिये आम लोगों के जीवन में बदलाव आयेगा.