भारतीय रेल तकनीक और सुरक्षा के मामले में और मजबूत हो रहा है. पहली बार रेलवे ने परिष्कृत संचार प्रणाली सोमवार को शुरू की है. इस प्रणाली की मदद से नियंत्रण कक्ष और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन के गार्ड और मोटरमैन का संपर्क और मजबूत होगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डब्ल्यूआर के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बताया कि जैसे हवाई जहाज यातायात नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहते हैं उसी तरह इस नयी प्रणाली की मदद से मोटरमैन और गार्ड को रेलवे नियंत्रण कक्ष के सीधे संपर्क में रहने में मदद मिलेगी. मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर मोबाइल रेडियो ट्रेन कम्युनिकेशन (एमआरटीसी ) की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी.
Also Read: Electric Car Subsidy : दिल्ली में अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब मोबाइल रेडियो ट्रेन कम्युनिकेशन प्रणाली की शुरुआत हुई है इस योजना को पहले ही साल 2014 में मंजूरी मिल गयी थी विभिन्न कारणों से कम से कम तीन साल की देरी हुई, जिसमें विभिन्न अनुमोदन और लाइसेंस प्राप्त करना शामिल था.