Railway News Today : अब हवाई जहाज के यातायात प्रणाली की तरह कंट्रोल होगी रेलवे

railway new technology Now the railway will be controlled like the airplane's traffic system railway new technology news इस संबंध में जानकारी देते हुए डब्ल्यूआर के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बताया कि जैसे हवाई जहाज यातायात नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहते हैं उसी तरह इस नयी प्रणाली की मदद से मोटरमैन और गार्ड को रेलवे नियंत्रण कक्ष के सीधे संपर्क में रहने में मदद मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 10:31 PM

भारतीय रेल तकनीक और सुरक्षा के मामले में और मजबूत हो रहा है. पहली बार रेलवे ने परिष्कृत संचार प्रणाली सोमवार को शुरू की है. इस प्रणाली की मदद से नियंत्रण कक्ष और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन के गार्ड और मोटरमैन का संपर्क और मजबूत होगा.

Also Read: कांग्रेस में तेज हो रहे हैं बगावती तेवर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की बंगाल विस चुनाव रणनीति पर उठाये सवाल

इस संबंध में जानकारी देते हुए डब्ल्यूआर के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बताया कि जैसे हवाई जहाज यातायात नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहते हैं उसी तरह इस नयी प्रणाली की मदद से मोटरमैन और गार्ड को रेलवे नियंत्रण कक्ष के सीधे संपर्क में रहने में मदद मिलेगी. मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर मोबाइल रेडियो ट्रेन कम्युनिकेशन (एमआरटीसी ) की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी.

Also Read: Electric Car Subsidy : दिल्ली में अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी पर नहीं मिलेगी सब्सिडी

उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब मोबाइल रेडियो ट्रेन कम्युनिकेशन प्रणाली की शुरुआत हुई है इस योजना को पहले ही साल 2014 में मंजूरी मिल गयी थी विभिन्न कारणों से कम से कम तीन साल की देरी हुई, जिसमें विभिन्न अनुमोदन और लाइसेंस प्राप्त करना शामिल था.

Next Article

Exit mobile version