Railway: जल्द शुरू होगी लंबी दूरी की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेलवे की ओर से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी है. पिछले तीन दिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कई ट्रायल को पूरा किया है और इस दौरान अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हासिल की गयी. जनवरी के अंत तक यह परीक्षण जारी रहेंगे और उसके बाद देश भर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह विश्व-स्तरीय यात्रा उपलब्ध होगी.

By Anjani Kumar Singh | January 3, 2025 5:22 PM

Railway: नये साल में रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज गति से यात्रा सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है. छोटी और मध्यम दूरी की चेयर कार ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही तेज, सुरक्षित और विश्व-स्तरीय यात्रा का अनुभव लंबी दूरी के लिए उपलब्ध होगा. रेलवे की ओर से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी है. पिछले तीन दिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कई ट्रायल को पूरा किया है और ट्रायल के दौरान इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे हासिल की गयी. जनवरी के अंत तक यह परीक्षण जारी रहेंगे और उसके बाद देश भर के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह विश्व-स्तरीय यात्रा उपलब्ध होगी. 

कोटा डिवीजन में सफल परीक्षण का एक वीडियो साझा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर एक मोबाइल के बगल में पानी से भरा गिलास दिखाया गया है, जिसमें तेज गति से चलने के बाद भी पानी पूरी तरह स्थिर रहता है. हाई-स्पीड रेल यात्रा में वंदे भारत यात्रियों को कई तरह की सुविधा मिलेगी. राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति हासिल की. अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ की निगरानी में यह ट्रायल जनवरी महीने तक जारी रहेगा. 

सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद शुरू होगी सेवा


ट्रायल रन पूरा होने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त अधिकतम गति पर ट्रेन का मूल्यांकन करेंगे. अंतिम चरण में सफल होने के बाद ही वंदे भारत ट्रेनों को आधिकारिक रूप से प्रमाणित किया जाएगा और उन्हें भारतीय रेलवे में शामिल कर नियमित सेवा के लिए सौंपा जायेगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाई-फाई और विमान जैसी सुविधा उपलब्ध होगी. मौजूदा समय में मध्यम और छोटी दूरी के लिए 136 वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है. 


सफल ट्रायल के बाद यह ट्रेन कश्मीर से कन्याकुमारी, दिल्ली से मुंबई, हावड़ा से चेन्नई और कई अन्य मार्गों पर चलने की संभावना है. मौजूदा समय में मुंबई-दिल्ली लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन की अधिकतम औसत गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए अधिकतम स्वीकार्य गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो देश में सभी राजधानी ट्रेन सेवाओं में सबसे तेज है. वंदे भारत ट्रेन अब कई शताब्दी ट्रेन मार्गों पर उपलब्ध हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज ट्रेन है. यह आधुनिक भारतीय इंजीनियरिंग का नमूना है.

Next Article

Exit mobile version