Special Train: छठ-दीपावली पर चलेगी वंदे भारत और तेजस स्पेशल ट्रेन, इस दिन से होगी शुरुआत, जल्दी बुक करें टिकट
Special Train: भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Special Train: छठ और दीपावली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों की ओर यात्रा करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत और तेजस जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों को भी स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की योजना बनाई गई है.
त्योहारी सीजन में घर लौटने के लिए लोगों ने पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है, जिसके कारण नियमित ट्रेनों में भारी वेटिंग लिस्ट चल रही है. आरक्षित सीटों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने राहत के तौर पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि लोग त्योहारों पर अपने घर आराम से पहुंच सकें.
उत्तर रेलवे ने यह भी निर्णय लिया है कि वंदे भारत और तेजस जैसी महंगी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, हिमांशु शेखर ने बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को पटना के लिए चलाई जाएगी.
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02251 पटना से 31 अक्टूबर, 2, 4 और 7 नवंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इसी तरह, वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से छपरा के लिए 25 अक्टूबर को चलेगी.
इसे भी पढ़ें: High Court: ससुर की प्रॉपर्टी में दामाद का कितना अधिकार?
तेजस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 02248 नई दिल्ली से पटना के लिए 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को चलाई जाएगी. इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली से कटरा के लिए 12 अक्टूबर को और ट्रेन संख्या 04072 कटरा से नई दिल्ली के लिए 13 अक्टूबर को वापस चलेगी.
पुरानी दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 02250/2249 भी संचालित की जाएगी. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से 24 और 30 अक्टूबर को चलेगी, जबकि पटना से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिल्ली के लिए वापसी करेगी.
इसे भी पढ़ें: SIP से क्यों बेहतर है SWP, स्मार्ट निवेश से बने करोड़पति, जानिए कैसे?
ट्रेन नंबर 04052/04051 नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 26, 29 अक्टूबर और 1, 4 नवंबर को जयनगर के लिए रवाना होगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन जयनगर से 27, 30 अक्टूबर और 2, 5 नवंबर को दिल्ली के लिए चलेगी.
इसी तरह, ट्रेन नंबर 04054/04053 नई दिल्ली से बरौनी के बीच संचालित होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 27, 30 अक्टूबर और 2, 5 नवंबर को चलेगी. वापसी में यह ट्रेन बरौनी से 28, 30 अक्टूबर और 3, 6 नवंबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: नदी में गिरी दुल्हन और देखता रहा दूल्हा