रेलवे में जल्द होगी बंपर भर्ती, रेल मंत्री का बड़ा बयान, कहा- एक लाख से ज्यादा नौकरियां और देने की तैयारी
Railway Jobs: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय रेल में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त थे जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई.
Railway Jobs: महंगाई और बेरोजगारी को लेकर संसद से सड़क तक चल रहे विपक्ष के आंदोलन के बीत केन्द्र सरकार ने बताया कि रेलवे ने 2014 से लेकर साल 2022 तक कुल साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी.
रेल मंत्री ने जताई प्रतिबद्धता: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2014 से 2022 के बीच रेलवे ने 3,50,204 लोगों को रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की जो प्रतिबद्धता जतायी है, उसमें भी रेलवे की अहम भूमिका होगी और वह 1.40 लाख लोगों को नौकरियां देगा. जिसकी प्रक्रिया जारी है.
18 हजार लोगों को इस साल रेलवे ने दी नौकरी: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे इस साल 18 हजार नौकरियों की पेशकश कर चुका है. रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा कि वहां विगत में कई परियोजनाओं की घोषणा की गई थी लेकिन रेलवे के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे जमीन नहीं मिल सकी है.
रेल मंत्री ने कसा तंज: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष दिलों पर ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा, ‘कुछ लोग घोषणा करते हैं, कुछ लोग काम करते हैं… हम बातें नहीं, काम करने में विश्वास करते हैं. वैष्णव ने कहा कि राज्य में जमीन मिलते ही परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
2.97 लाख से अधिक पद रिक्त: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि वर्ष 2021 के अंत तक भारतीय रेल में 2.87 लाख से अधिक पद रिक्त थे जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से अधिक हो गई. सरकार ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है.