13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway: झारखंड में 56 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट की योजना पर चल रहा है काम

साहिबगंज से हावड़ा के बीच एक नयी ट्रेन के साथ ही आनंद विहार से अगरतला के बीच चलने वाली राजधानी ट्रेन का ठहराव भी साहिबगंज में होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने नयी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर साहिबगंज से रवाना किया.

Railway: एक दिन पहले ही दिल्ली से गोड्डा के बीच साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मिलने के बाद अब झारखंड को एक नयी ट्रेन और एक राजधानी ट्रेन के ठहराव की सौगात मिली है. आनंद विहार से अगरतला के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर साहिबगंज स्टेशन से रवाना किया. वहीं साहिबगंज से हावड़ा के बीच यह ट्रेन गुरुवार से शुरू हो गयी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व भाजपा सांसद डॉ निशिकांत ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

02 1
Railway: झारखंड में 56 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट की योजना पर चल रहा है काम 3

देश में झारखंड का रोल काफी मायने रखता है

 इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साहिबगंज और हावड़ा के बीच के क्षेत्र के लोगों को इस ट्रेन से फायदा होगा. संथाल परगना का लंबा इतिहास रहा है और स्वतंत्रता आंदोलन में भी इस क्षेत्र का अहम योगदान रहा है. झारखंड काफी महत्वपूर्ण राज्य है. देश में ऊर्जा क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में झारखंड का रोल काफी मायने रखता है. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के विकास के लिए कई कदम उठाया है. 10 साल पहले झारखंड के लिए बजट में 450 करोड़ रुपये का आवंटन होता था, जो अब बढ़कर 7300 करोड़ रुपये हो गया है.

यही नहीं पिछले 10 साल में राज्य में 1200 किलोमीटर नये रेलवे ट्रैक बने हैं और पूरे रेल नेटवर्क का बिजलीकरण हो चुका है और 57 स्टेशनों का पुनर्निर्माण काम चल रहा है. कई नये प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा रही है और कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. झारखंड में 56 हजार करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट की योजना पर चर्चा चल रही है. इससे राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. रेल मंत्री ने कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और साहिबगंज के विधायक अनंत ओझा के प्रयास के कारण यह काम संभव हो पाया है.

03 1
Railway: झारखंड में 56 हजार करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट की योजना पर चल रहा है काम 4

वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर पीएम ने किया काम

इस मौके पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री ने देश के ऐसे भू-भाग के विकास पर जोर दिया, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा नहीं. साहिबगंज, पाकुड़ के क्षेत्र में भाजपा के प्रति खास माहौल नहीं बन पाता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने तय किया कि वोट की राजनीति से ऊपर उठकर विकास करना है और उसे गति देने का काम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है. इसे सभी को देखना चाहिए कि वोट की राजनीति से ऊपर उठकर कैसे विकास किया जाता है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में वर्ष 1940 में निर्मल साहनी विधायक होते थे. वे फौसिल को लेकर काफी काम किया. लेकिन उसके बाद फौसिल के संरक्षण की कोई बात नहीं की गयी. 

रेल कनेक्टिविटी से क्षेत्र के विकास को मिल रही है गति

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इसके महत्व को समझा और आज साहिबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण किया गया. काफी समय से हम साहिबगंज में बंदरगाह और गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग करते रहे. लेकिन ना ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस दिशा में काम किया. आज साहिबगंज में गंगा नदी पर पुल और बंदरगाह बना है. इससे क्षेत्र के विकास को नयी गति मिल रही है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का साधारण किराया सिर्फ 125 रुपये है.

अगर बस से भी हावड़ा की यात्रा करें तो 700-800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इस ट्रेन से सिर्फ 7 घंटे में हावड़ा पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आनंद विहार से अगरतला के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव भी अब साहिबगंज में होगा. संथाल परगना में रेल कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है. मोदी सरकार के कार्यकाल में पहली बार गोड्डा के लोगों को रेल नेटवर्क से जोड़ा गया.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें