Railways News : पुलिसकर्मियों पर भी चलेगा रेलवे का डंडा, त्योहारों में बिना टिकट यात्रा करने वाले सावधान
Railways News: हाल के दिनों में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में जब सवाल किया गया तो जानें प्रयागराज मंडल के रेलवे प्रवक्ता ने क्या कहा.
Railways News: अब त्योहार का मौसम शुरू होने जा रहा है. दशहरा के बाद दिवाली और उसके बाद छठ आने वाला है. ऐसे में ट्रेन में यात्रियों की संख्या में खास इजाफा होता है. कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के ही ट्रेन में बैठ जाते हैं. ऐसे लोगों को अब सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल, त्योहारों के दौरान पुलिसकर्मियों व बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर होगी.
रेल मंत्रालय विशेष टिकट जांच अभियान शुरू करेगा. जानकारी के अनुसार, 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर और 25 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच विशेष अभियान रेलवे की ओर से चलाया जाएगा. इस संबंध में मंत्रालय ने 17 जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. एक अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद-कानपुर के बीच हालिया निरीक्षण में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेस और मेल ट्रेन के एसी डिब्बों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया. जब उन पर जुर्माना लगाया, तो शुरू में उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
पुलिसकर्मी रेलवे के निशाने पर
1989 के रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई अब ऐसे यात्रियों पर की जाएगी. विभिन्न रेल मंडलों में चल रहे नियमित अभियान का हिस्सा रहे रेलवे के वाणिज्यिक अधिकारियों के अनुसार त्योहारों के दौरान भीड़ होती है और उस समय आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर होंगे क्योंकि वे नियम का सबसे ज्यादा उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं.
Read Also : छठ पर घर जाने वालों को रेलवे ने दिया तोहफा, दिल्ली से बिहार के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
कितने पुलिस वाले करते हैं बिना टिकट यात्रा
उत्तर मध्य रेलवे जोन के टिकट निरीक्षकों ने बताया कि वे पुलिसकर्मियों और अन्य अनधिकृत यात्रियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं क्योंकि वे वैध टिकट वाले यात्रियों के लिए परेशानी पैदा करते हैं. हाल के दिनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर प्रयागराज मंडल के एक रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि हम पुलिसकर्मियों के लिए अलग से आंकड़े नहीं रखते हैं, लेकिन पिछले तीन महीनों में यानी जून, जुलाई और अगस्त में बिना टिकट यात्रा करने पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) क्षेत्र के अंतर्गत केवल प्रयागराज मंडल में 1,17,633 यात्रियों को अनधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया पर उनपर 9,14,58,171 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
(इनपुट पीटीआई)