VIDEO: फिर से इन राज्यों में बारिश के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Mahima Singh | December 11, 2023 1:03 PM

Weather update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी बढ़ा हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आज एक बार फिर रिकॉर्ड किया गया है. आइएमडी के मुताबिक शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात बिहार में औसत तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. करीब 12 जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. 11 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है. अगर विक्षोभ ने बिहार की तरफ जोर पकड़ा तो बिहार में कुछ और ठंड बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश के मौसम ने चक्रवाती बारिश के बाद तेजी से करवट ली है. दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, प्रदेश में अगले 24 घंटे में पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं., सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा. झारखंड में चक्रावती तूफान का असर खत्म होने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई जिसने गलन बढ़ा दी है. कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 16 दिसंबर तक राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंड हवा से कनकनी में और अधिक बढ़ोतरी का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. इस हवा के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से यानी आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस कारण प्रदेश से कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं वहीं कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इससे राजस्थान भी प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यदि 11 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ तो राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है.

The pollution level is still high in Delhi. According to the Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality index in many areas of the national capital has once again been recorded in the ‘very poor’ category today. According to IMD, the average temperature in Bihar remained between 10 to 15 degrees on the intervening night of Saturday and Sunday. The lowest minimum temperature recorded in Gaya is 10 degrees Celsius. The minimum temperature in about 12 districts was around 11 degrees Celsius. A western disturbance is going to hit from 11th December. If the disturbance moves towards Bihar, then the cold may increase further in Bihar. The weather of Uttar Pradesh has taken a sharp turn after the cyclonic rains. With sunshine coming out during the day, westerly winds have increased the melting. According to Zonal Meteorological Centre, Lucknow, there may be a drop of 2-3 degrees in mercury in the next 24 hours in the state. According to meteorologists, there are chances of light rain in some parts on 15th and 16th December. Generally, the weather will remain dry. With the end of the cyclonic storm in Jharkhand, the cold is increasing. The minimum temperature in most of the districts of the state including the capital Ranchi dropped by 3 to 5 degrees Celsius which has increased the melting. The minimum temperature of many districts is being recorded between 10 to 12 degrees Celsius. According to the Meteorological Department, the minimum temperature in the state can be recorded between 12 to 13 degrees Celsius for the next five days. The department has expressed the possibility of clear sky and dry weather in the capital Ranchi and surrounding areas till December 16. The Meteorological Department has predicted further increase in Kankani due to snowfall in many areas of North India and cold wind coming from the north. Due to this wind the cold will increase in the plains. Madhya Pradesh is experiencing severe cold these days. The Meteorological Department has predicted that another western disturbance will become active from December 11, i.e. from today. Due to this, some parts of the state may remain cloudy while there is a possibility of rain in some parts. According to the Meteorological Department, the latest western disturbance may affect northwest India. Rajasthan may also be affected by this. According to the forecast of the Meteorological Department, if Western Disturbance becomes active on December 11, there may be rain in many districts of Rajasthan.

Next Article

Exit mobile version