Rain Alert: 5 राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय समेत कुछ और राज्यों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आंधी-बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक के लिए अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | February 12, 2025 6:30 AM
an image

Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. उप-हिमालयी क्षेत्र में इसके तेवर तल्ख हैं. अगले 48 घंटों में कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मौसमी गतिविधियों के कारण देश के 5 राज्यों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक मौसम बारिश का दौर चल सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि सौराष्ट्र, ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में घना कोहरा जम सकता है. इसके अलावा पूर्वी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से तीन डिग्री बढ़ सकता है.

अगले 48 घंटों में इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और उप हिमालयी क्षेत्र में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. आईएमडी ने इन राज्यों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 28 घंटों में मौसम संबंधी गतिविधियां तेज होंगी.

कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में आगाज किया है कि देश के कई राज्यों में घना कोहरा जमेगा. कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र, ओडिशा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में घना कोहरा छा सकता है. इस दौरान दृश्यता कम होकर 50 मीटर से 199 मीटर तक हो सकती है.

मौसम में बदलाव से गिरेगा न्यूनतम तापमान

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन समेत अन्य मौसमी गतिविधियों के कारण हिमालयी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पश्चिम भारत और हिमालयी इलाके में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. 13 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में तेज बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इसके कारण सर्दी बढ़ सकती है. मौसम का यह असर अगले 2 से 3 दिन तक रह सकता है.

Also Read: Rain Alert: 5 राज्यों में झमाझम बारिश, आईएमडी का अलर्ट, फिर करवट लेगा मौसम

Exit mobile version