Rain Alert: 5 राज्यों में झमाझम बारिश, आईएमडी का अलर्ट, फिर करवट लेगा मौसम
Rain Alert: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है. मौसमी हलचल के कारण कई इलाकों में बारिश के आसार हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/24121-pti12_24_2024_000429a-1024x641.jpg)
Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
Rain Alert: मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आ रहा है. सोमवार को सिक्किम और जम्मू कश्मीर में छिटपुट हल्की बारिश हुई. हालांकि अन्य हिस्से शुष्क रहे. जबकि पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा दर्ज किया है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में अभी भी सर्दी का दौर है. न्यूनतम तापमान दहाई अंक के नीचे है. वहीं पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में बारिश की दस्तक होने वाली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में मौसम इस सप्ताह शुष्क रहेगा. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक के ऊपर है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और पश्चिम से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन दिल्ली में मौसम का ऐसा ही मिजाज रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक मौसम में अभी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढोतरी होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक ठंड में कमी आ सकती है. कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्का कोहरा छा सकता है. 12 से 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल से लेकर सिक्किम में बारिश हो सकती है. इसके असाला असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 11 और 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ सकती है. कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.