Rain Alert: देश में आफत की बरसात! दिल्ली से हिमाचल तक पानी-पानी, टूटा 41 सालों का रिकॉर्ड

Rain Alert: दिल्ली में 1982 के बाद यह पहला मौका है जब जुलाई महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश और दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 3:57 PM
an image

Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश आफत बनकर टूट रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर पूरे दक्षिण भारत में बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है. दिल्ली में बारिश ने 1982 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन और पहाड़ों से चट्टान खिसकने से मंडी कुल्लू राजमार्ग बंद हो गया है. मंडी पुलिस ने पंडोह-गोहर-चैलचौक-बग्गी-सुंदरनगर सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. इधर, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी आज यानी रविवार को एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गयी, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी.

दिल्ली में टूटा 1982 का रिकॉर्ड
दिल्ली में आज यानी रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 1982 के बाद यह पहला मौका है जब जुलाई महीने में एक दिन में इतनी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश और दिल्ली में मौसम की पहली भारी बारिश हुई है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया दिल्ली में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिमी, 28 जुलाई 2009 को 126 मिमी और आठ जुलाई 1993 को 125.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिमी बारिश हुई थी.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिमी, 123.4 मिमी और 118 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में जुलाई में अभी तक 164 मिमी बारिश हुई है. पूरे महीने में शहर में औसतन 209.7 मिमी बारिश होती है. भारी बारिश के कारण शहर के कई पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया.

राजस्थान में मूसलाधार बारिश
मानसून की बारिश से राजस्थान भी बेहाल है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. प्रदेश में वर्षाजनित घटनाओं में चार लोगों की मौत भी हो गयी है. मौसम विभाग ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिये अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित अन्य कई जिलों के लिये भारी बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version