Rain Alert Durga Puja: बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, दुर्गा पूजा में बंगाल-बिहार के साथ ही झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
Rain Alert Durga Puja: पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश की संभावना नजर आ रही है. कम दबाव का क्षेत्र बनने से भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
Rain Alert Durga Puja: देश के कई राज्यों में दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर बंगाल और झारखंड में बड़े-बड़े पंडाल बनते हैं और रातभर भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. लेकिन अस बार इस त्योहार पर बारिश का साया नजर आ रहा है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना कम दबाव का क्षेत्र और गहरा हो चुका है. इस वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिल सकता है. विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के साथ-साथ उत्तर और बंगाल की खाड़ी के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी.
Jharkhand Rain Alert : झारखंड में अगले दो दिन तक बारिश-वज्रपात की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. शनिवार के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव (लो प्रेशर) का असर झारखंड में दिखने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 5 व 6 अक्तूबर को चतरा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा व सिमडेगा को छोड़ कर राज्य के पूर्वी तथा मध्य हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
Read Alert : Rain Alert Durga Puja: बंगाल में लो प्रेशर, झारखंड सहित इन राज्यों में दुर्गा पूजा के दौरान होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में बादल दिख रहे हैं. पांच-छह को पूरे राज्य में बादल छाये रह सकते हैं. थोड़ी उमस भी रह सकती है, साथ ही कई स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है.
Bihar Rain Alert : बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने वयक्त की है. पिछले कुछ दिनों से इन क्षेत्रों में बारिश का दौर थमा हुआ नजर आ रहा था, जिसके एक बार फिर से तेज होने के आसार बढ़ गये हैं. राज्य के 17 जिलों में 14.62 लाख आबादी पहले से बाढ़ के पानी से घिरी हुई है.
IMD Alert : पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आनेवाले छह-सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु में बारिश की गतिविधि में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अगले दो-तीन दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, मध्य प्रदेश के कुछ भागों, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ भाग और महाराष्ट्र के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिख रही है.