Rain Alert: 10 से 15 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल
Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार 10 से 15 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Rain Alert: आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अगले कुछ घंटों में बनने की संभावना है. इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में 10 नवंबर से 15 नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 से 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रात और सुबह के समय घने कोहरे छाये रहने की संभावना है. उसी तरह पंजाब में भी 10 और 11 नवंबर को सुबह और रात के समय घने कोहरे छाये रहने की संभावना है.
झारखंड में क्या है मौसम का हाल?
झारखंड में अगले 4 दिन सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ और शुष्क रहने की संभावना है. 11 नवंबर को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आंशिक बादय छाये रहेंगे.
10 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
11 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईएमडी के अनुसार 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
12 नवंबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.
13 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन और रायलसीमा में 13 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है.
14 नवंबर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.
15 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.