Loading election data...

Rain Alert: 11 से 16 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल

Rain Alert: मौसम विभाग ने 11 से 16 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. तो आइये जानें कहां-कहां और कब-कब बारिश होगी.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2024 6:45 AM
an image

Rain Alert: आईएमडी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अलावा 11 नवंबर से 16 नवंबर के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 12 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश में रात और सुबह के समय घने कोहरे छाये रहने की संभावना है. पंजाब में भी 11 नवंबर को सुबह और रात के समय घने कोहरे छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजस्थान में भी सुबह और रात के समय घने कोहरे छाये रहने का अनुमान लगाया है.

झारखंड में क्या है मौसम का हाल?

झारखंड में अगले 4 दिन सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ और शुष्क रहने की संभावना है. 11 नवंबर को सुबह में कोहरे या धुंध और बाद में आंशिक बादय छाये रहेंगे. 12 नवंबर को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि 13 नवंबर को सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ, मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा. आईएमडी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है.

Rain alert: 11 से 16 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल 4

11 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल?

आईएमडी के अनुसार 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.

Rain alert: 11 से 16 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल 5

12 नवंबर को इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश हो सकती है.

Rain alert: 11 से 16 नवंबर तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अगले 6 दिनों के मौसम का हाल 6

13 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन और रायलसीमा में 13 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है.

14 नवंबर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 14 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.

15 नवंबर को यहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है.

16 नवंबर को कैस रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके अलावा पूरे देशभर में कहीं भी बारिश का अनुमान नहीं है.

Exit mobile version