Rain Alert: 8 से 12 फरवरी तक आंधी-तूफान का दौर,भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
Rain Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 फरवरी के एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम बदलेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ऊपर एक टर्फ बना हुआ है जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण भारत में मौसमी हलचल बढ़ेगी.
Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण दिल्ली, राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश-हिमाचल प्रदेश तक बारिश और बर्फबारी का दौर है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक सोमा राय ने बताया कि मौसमी गतिविधियों के कारण उत्तर भारत में तापमान एक या दो डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि इसके बाद तापमान में इजाफा होने की संभावना है. बीते दिनों दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया था. इसके कारण दिल्ली समेत कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. कई राज्यों में ठंड में भी इजाफा हुआ.
फिर एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 फरवरी के एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम बदलेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ऊपर एक टर्फ बना हुआ है जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण भारत में मौसमी हलचल बढ़ेगी. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर-पश्चिमी हिमालय में 8 से 12 या 13 तारीख तक बर्फबारी जारी रह सकती है. अगले कुछ घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम में बारिश के साथ कुछ गरज के साथ मूसलाधार बारिश की हो सकती है.
राजस्थान में सर्दी का दौर जारी
राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजस्थान के अनेक भागों में सर्दी का दौर जारी है. कल यानी गुरुवार को जयपुर और कोटा के कई इलाकों में शीतलहर चली. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान निम्नतम न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. राज्य के सीकर जिले के फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नागौर और लूणकरणसर में न्यूनतम 3.8 डिग्री, करौली में 4.4 डिग्री, दौसा में 5.1 डिग्री और संगरिया में 5.2 डिग्री रहा. राज्य भर में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे
पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत तापमान से 1.2 डिग्री कम है. इससे पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान दहाई अंक से ऊपर दर्ज किया जा रहा था. मौसम विभाग का अनुमान है कि नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से दिल्ली में 8 से 12 फरवरी के बीच तेज हवा चल सकती है. इसके अलावा बारिश की भी संभावना है. 13 फरवरी के बाद से एक बार फिर शुष्क मौसम हो सकता है.