Loading election data...

Rain Alert: UP में अगले 3-4 दिन भारी बारिश आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Rain Alert: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समते देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | July 31, 2024 2:43 PM
an image

Rain Alert: जुलाई के महीने में उत्तर प्रदेश में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. कल से अगस्त महीने की शुरूआत होगी. इसी बीच राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने 3 से 4 दिनों का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है. मौसम विभाग के (Aaj Ka Mausam) अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों तक अलग-अलग जिलों में भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकता है. इसी के साथ मौसम विभाग (Weather Today) ने अन्य राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

UP के कई जिलों में बारिश (UP Rain Alert)

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather Update)

यूपी के साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, गुजरात, त्रिपुरा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई है.

Exit mobile version