Rain Alert : दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. अगले दो दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
झारखंड में होगी बारिश
मॉनसून टर्फ अभी बीकानेर व रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी बांग्लादेश और उसके सटे इलाके में नजर आ रहा है. इसका असर पश्चिम बंगाल में भी है. इन दोनों वजह से झारखंड में मॉनसून की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 अगस्त तक राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश का दौर जारी
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में शनिवार के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र अवस्थित है और उक्त तंत्र के प्रभाव से 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण बंगाल में 17 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि दक्षिण बंगाल में चक्रवाती परिसंचरण और मानसून ‘ट्रफ’ के कारण क्षेत्र में 17 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. दार्जीलिंग और कूच बिहार को छोड़कर उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली, बांकुड़ा के अलावा पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है. राजधानी कोलकाता, हावड़ा, पूर्व बर्द्धमान, पश्चिम बर्द्धमान, बीरभूम, झारग्राम और पुरुलिया जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.
बिहार में कुछ जगह हो सकती है भारी बारिश
बिहार में अगले 36 घंटों तक मानसून की गतिविधियां सक्रिय नजर आएंगी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पटना और बिहार के दक्षिण-मध्य, उत्तर-पूर्व और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. कैमूर और रोहतास जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है.
Read Also : Jharkhand Weather Alert: 15 अगस्त को रांची समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
पूरे उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के अलावा पूरे उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने 15 और 16 अगस्त को इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है.