Rain Alert: इस साल हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. केरल के वायनाड में बारिश और भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Crime News: पिता ने पैर की मालिश करने से मना किया तो बेटे ने कर दी हत्या, जानें किस राज्य का मामला
UP में तेज बारिश (UP Weather)
20 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, और प्रयागराज (इलाहाबाद) सहित अन्य जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Also Read: Rahul Gandhi की आज पुणे कोर्ट में पेशी, वीर सावरकर मानहानि केस मामले में होगी सुनवाई
बिहार के कई जिलों में बारिश (Bihar Weather)
20 अगस्त 2024 को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, और मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में तेज बारिश का अनुमान है.
दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)
दिल्ली के मौसम के बारे में आगे बताते हुए IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है. IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, और त्रिपुरा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ और दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्र में भी भारी से अति भारी बारिश की उम्मीद है.