Rain Alert: सावधान! बदलने वाला है मौसम हो जाएं सतर्क, इन राज्यों में आज होगी बारिश
IMD Weather Forecast: मौसम का मिजाज आज से बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज से 11 फरवरी तक कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तापमान में गिरावट के साथ पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 11 फरवरी के बीच पश्चिमी. हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में 7 फरवरी को भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में 7-11 फरवरी तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जबकि पूर्वी भारत में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के बाद फिर से गिरावट होगी. इसका असर उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के रूप में देखा जा सकता है.
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा चुका है। इन क्षेत्रों में शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है। साथ ही, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश में 8 फरवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा.
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली से सटे राज्यों में दिखेगा. यहां भी मौसम करवट ले सकता है. यूपी के कई जिलों में बीते दिनों बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. आगरा, मथुरा, समेत कई और जिलों में ठंड में इजाफा होगा.
Also Read: Rain Alert: 8 से 12 फरवरी तक आंधी-तूफान का दौर,भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट