Rain Alert: UP में अगले 7 दिन बारिश और आंधी-तूफान, 11 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट 

Rain Alert: मौसम विभाग ने यूपी समेत 11 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | July 29, 2024 4:41 PM

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में जुलाई के महीने में सामान्य से भी कम बारिश हुई है. इसी बीच राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के (Aaj Ka Mausam) अनुसार यूपी में अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जिलों में भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकता है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 11 राज्यों में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 

Also Read: लोकसभा में राहुल गांधी बोले- देश में डर का माहौल

यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी (UP Rain Alert)

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनबद्र, बलिया, अयोध्या, गोंडा, मेरठ, नोएडा, मेरठ, ललितपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, कुशीनगर और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

इन 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट (Weather Update)

उत्तर प्रदेश के अलावा मौसम विभाग ने 11 राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश शामिल है।

Next Article

Exit mobile version