बर्फबारी और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, देश के कई हिस्सों में बारिश और कोहरे का अलर्ट

Rain and Fog Alert: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | December 28, 2024 8:50 AM

Rain and Fog Alert: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 से 31 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने का अनुमान भी व्यक्त किया है. इसके अलावा, 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पूर्वोत्तर के कई राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है.

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

कुल्लू और लाहौल घाटी में शुक्रवार को फिर से बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ. जिला प्रशासन ने सैलानियों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की ओर न जाने की सलाह दी है. बर्फबारी के कारण दो नेशनल हाईवे समेत 70 सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर आज, स्मारक के लिए जल्द जमीन आवंटित करेगी सरकार 

राजस्थान में सर्दी का कहर

राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी है. शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई स्थानों पर मध्यम बारिश और घना कोहरा देखा गया. चुरू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कई इलाके ठंड की चपेट में हैं.

कश्मीर में हिमपात से सड़कें बंद

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. घाटी में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की नई रेट हो गई जारी, आपने चेक किया क्या?

Next Article

Exit mobile version