Loading election data...

कर्नाटक में तीसरे दिन भी बारिश ने कहर बरपाया, 15 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) समेत कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश (Heavy Rain in Karnataka) का कहर जारी है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 7:18 PM

बेंगलुरु: राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) समेत कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश (Heavy Rain in Karnataka) का कहर जारी है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. प्रदेश में मंगलवार से हो रही बारिश के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में सामान्य जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश को देखते हुए, जिलाधिकारी केवी राजेंद्र ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं गैर सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है. उडुपी के उपायुक्त एम कुर्मा राव ने भी स्कूलों को छुट्टी करने के बारे में निर्णय लेने को कहा है, क्योंकि दोनों तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है.

बेंगलुरु को नहीं मिली बारिश से राहत

प्रदेश की राजधानी में गुरुवार को भी बारिश से कोई राहत नहीं मिली और लगातार तीसरे दिन जबरदस्त बारिश हुई. निचले इलाकों में रहने वाले लोग बारिश का पानी निकालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो उनके घरों में प्रवेश कर गया है.

Also Read: कर्नाटक में हिजाब के बाद बाइबिल विवाद से मचा बवाल, स्कूल के फरमान से सियासत हुई तेज

बेंगलुरु के कई इलाके जलमग्न

बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव हो गया है, शहर में विभिन्न सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. शहर में विभिन्न स्थानों पर यातायात जाम रहा. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बारिश से हुई क्षति का निरीक्षण करने के लिए लगातार दूसरे दिन शहर के विभिन्न हिस्सों का मौके पर जाकर जायजा लिया.

15 जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी

इस बीच, मौसम विभाग ने बेंगलुरु, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बगलकोट, चिकमंगलुरु, मैसूर, हावेरी, गडग, रायचूर, मांड्या, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, कोप्पल, बेल्लारी और शिवमोगा में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं तथा गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version