Rain: पूरे भारत में मानसून सक्रिय, गुजरात- यूपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Rain: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Rain: भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड समेत 20 से अधिक राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बना गहरा दबाव पिछले 8 से 10 घंटों से स्थिर है. यह धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने का अनुमान है और 30 अगस्त की सुबह तक कच्छ, सौराष्ट्र, पाकिस्तान के तट और उत्तर-पूर्व अरब सागर तक पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: Sugar Free: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, सफर में लें सकेंगे शुगर-फ्री और जैन भोजन का आनंद
पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुक रहा है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो अगले 2 दिनों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के करीब पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, इस दिन जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक
समुद्र तल पर मानसून सौराष्ट्र और कच्छ, शिवपुरी, सिद्धि, जमशेदपुर, कोंटाई और दक्षिण-पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग में बने गहरे अवदाब के केंद्र से होकर गुजर रही है. साथ ही, दक्षिण गुजरात से मध्य केरल तट तक समुद्र तल पर एक अपतटीय ट्रफ सक्रिय है.
यह भी पढ़ें: Physical Abuse: नाबालिग छात्रा, दुष्कर्म, दो स्कूली लड़के, लोक लाज और आत्मदाह… मानवता हुई शर्मसार
पिछले 24 घंटे कई राज्यों में बारिश (weather forecast)
पिछले 24 घंटों में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश हुई. उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, दिल्ली और उत्तरी पंजाब में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, तटीय कर्नाटक, विदर्भ और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रविंद्र जडेजा की हो सकती है CSK से छुट्टी, जानें 5 बड़ी वजह
अगले 24 घंटे कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert)
अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Railway: इंडियन रेलवे ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को क्यों देता है सफेद चादर? वजह जान हो जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे कम मुस्लिम आबादी? तीसरे नंबर पर हिमाचल तो पहले पर कौन?
यूपी में भारी बारिश (Heavy rain in UP)
मौसम विभाग की मानें तो अगले 1 से 2 दिनों तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, बहराइच, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, भदोही, देवरिया, सुल्तानपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, नोएडा, कुशीनगर, अयोध्या, इलाहाबाद, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Mobile फोन से मैसेज डिलीट करना गुनाह! जानें शराब नीति घोटाले केस सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: Muslim: भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?